लखनऊ 14 अक्टूबर सतर्कता जागरूकता के तहत देश भर में 28अक्टूबर से 2 नवंबर तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस वर्ष 2019 के सतर्कता जागरूकता का विषय ईमानदारी एक जीवन शैली देश के आर्थिक राजनीतिक एवं सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है भ्रष्टाचार उन्मूलन के इस अभियान में प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए एवं उसे ईमानदारी सत्य निष्ठा के उत्तम मांगों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए इस उद्देश्य के साथ सिंडीकेट बैंक उत्तर प्रदेश जल निगम शाखा द्वारा नेशनल पीजी विद्यालय में एक प्रश्नोत्तर एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया गया।इस आयोजन में शाखा प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से आई कुमारी ज्योत्सना और श्री नाम वीर तथा डॉ निधि श्रीवास्तव संयोजक विद्यालय उपस्थित रहे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने मुलाकात की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं0 हरि किशोर तिवारी के साथ विभिन्न शिक्षक संगठनों और रसोईया संगठन के अध्यक्षों ने श्री अखिलेश यादव को एक ज्ञापन दिया। मुलाकात के दौरान कर्मचारी नेताओं ने 2005 से पूर्व में लागू पुरानी पेंशन लागू करने समेत कर्मचारियों और शिक्षकों की अन्य मांगों और समस्याओं पर चर्चा की। श्री अखिलेश यादव जी ने कर्मचारी नेताओं और शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर न्याय किया जाएगा। इस अवसर पर वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ0 महेन्द्र नाथ राय समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कर्मचारी और शिक्षक पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग समेत कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत है। भाजपा सरकार इनकी मांगों को लेकर उदासीन ...