लालगंज तहसील दिवस के अवसर पर बैसवारा पीजी कॉलेज लालगंज के 26 रेंजर व4 रोवर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज खजूर गांव की 18 रेंजर 18 रोवर तथा जनता विद्यालय इंटर कॉलेज पूरे पांडे के 5 स्काउट तीन गाइड के राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्रों का वितरण मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला संस्था भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्यायुक्त श्री राकेश कुमार के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ इस अवसर पर जिला संस्था के उपाध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ चंद्रशेखर मालवीय उपाध्यक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री पी एन सिंह एसडीएम लालगंज श्रीजीत लाल सैनी क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री लक्ष्मीकांत गौतम तहसीलदार रिचा सिंह प्राचार्य बैसवारा पीजी कॉलेज लालगंज डॉक्टर निरंजन राय संस्था के वरिष्ठ लीडर ट्रेनर लक्ष्मी कांत शुक्ला जिला संगठन कमिश्नर गाइड श्रीमती अनीशा तनवीर जिला सचिव अरविंद कुमार शुक्ला जिला कोषाध्यक्ष श्री आशुतोष तिवारी स्काउट शिक्षक श्री मनोज पांडे बैसवारा पीजी कॉलेज के रोवर प्रभारी डॉ केके दीक्षित पूरे पांडे इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य एवं स्काउट शिक्षक पी एल गुप्ता आदि उपस्थित थे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने मुलाकात की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं0 हरि किशोर तिवारी के साथ विभिन्न शिक्षक संगठनों और रसोईया संगठन के अध्यक्षों ने श्री अखिलेश यादव को एक ज्ञापन दिया। मुलाकात के दौरान कर्मचारी नेताओं ने 2005 से पूर्व में लागू पुरानी पेंशन लागू करने समेत कर्मचारियों और शिक्षकों की अन्य मांगों और समस्याओं पर चर्चा की। श्री अखिलेश यादव जी ने कर्मचारी नेताओं और शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर न्याय किया जाएगा। इस अवसर पर वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ0 महेन्द्र नाथ राय समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कर्मचारी और शिक्षक पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग समेत कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत है। भाजपा सरकार इनकी मांगों को लेकर उदासीन ...