रायबरेली मंडलीय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता रायबरेली में लखनऊ मंडल का शानदार प्रदर्शन रहा जिसमें बालक वर्ग में बीएसएनवी इंटर कालेज के 5 गोल्ड मेडल , 3सिल्वर मेडल और 1सिल्वर मेडल प्राप्त करते हुए कुल 9 मैडल पर कब्जा किया।राजकुमार त्रिपाठी प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा डी॰ए॰ वी॰ इण्टर कॉलेज ने बताया की प्रेम सिंह ने दो गोल्ड जीत कर चैंपियनशिप जीती। ये सभी प्रतिभागी चंदौली में होने वाली राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल का प्रतिनिधित्व करते हूई प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगें।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने मुलाकात की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं0 हरि किशोर तिवारी के साथ विभिन्न शिक्षक संगठनों और रसोईया संगठन के अध्यक्षों ने श्री अखिलेश यादव को एक ज्ञापन दिया। मुलाकात के दौरान कर्मचारी नेताओं ने 2005 से पूर्व में लागू पुरानी पेंशन लागू करने समेत कर्मचारियों और शिक्षकों की अन्य मांगों और समस्याओं पर चर्चा की। श्री अखिलेश यादव जी ने कर्मचारी नेताओं और शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर न्याय किया जाएगा। इस अवसर पर वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ0 महेन्द्र नाथ राय समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कर्मचारी और शिक्षक पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग समेत कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत है। भाजपा सरकार इनकी मांगों को लेकर उदासीन ...