लखनऊ।काम के नाम पर चल रही महिला से छेड़छाड़।डेढ़ साल से पीड़िता दो थानों पर कर चुकी है छेड़छाड़ की शिकायत।थाने पर जाने के बाद पुलिस मामला का कर लेती है मैनेज।पीड़िता को समझा-बुझाकर दिया जाता है दोबारा नौकरी करने का दिलासा।नौकरी करने के बाद फिर से शुरू होती है आए दिन महिला से छेड़छाड़।महिला ने जेई एमपी सिंह चारबाग और काम कर रहे आलमबाग बस अड्डे के 2 कर्मचारी प्रदीप और सुपरवाइजर अरुण पर लगाए छेड़छाड़ के गंभीर आरोप।विरोध करने पर जेई हाउस कीपिंग एमपी सिंह ने महिला को काम से निकाला।6 महीना आलमबाग बस अड्डे पर महिला ने किया था काम।छेड़छाड़ के विरोध में महिला को आलमबाग से भेजा गया था चारबाग।चारबाग में भी छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को कल काम से निकाला।थाना नाका और थाना आलमबाग में शिकायत करने के बाद भी अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई।पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने मुलाकात की। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं0 हरि किशोर तिवारी के साथ विभिन्न शिक्षक संगठनों और रसोईया संगठन के अध्यक्षों ने श्री अखिलेश यादव को एक ज्ञापन दिया। मुलाकात के दौरान कर्मचारी नेताओं ने 2005 से पूर्व में लागू पुरानी पेंशन लागू करने समेत कर्मचारियों और शिक्षकों की अन्य मांगों और समस्याओं पर चर्चा की। श्री अखिलेश यादव जी ने कर्मचारी नेताओं और शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर न्याय किया जाएगा। इस अवसर पर वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ0 महेन्द्र नाथ राय समेत विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कर्मचारी और शिक्षक पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग समेत कर्मचारियों की अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत है। भाजपा सरकार इनकी मांगों को लेकर उदासीन ...